अम्बिकापुर @ कलम बंद का उन्चालीसवां दिन @ खुला पत्र @प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर परःदीपक बैज

Share

-रवि सिंह-
रायपुर/अंबिकापुर,07 अगस्त 2024 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गत दिनों वीडियो जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाया है,उन्होने स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला किया और कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर पर है,नकली दवाओं की खरीदी हो रही है, सरकार में कमीशनखोरी होने का आरोप भी कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया है।प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग इस सरकार में भगवान भरोसे चल रही है,कहीं डायरिया से मौत,कहीं मलेरिया से मौत,कहीं मशीने बंद पड़ी हुई हैं। कई जगह डॉक्टर नही हैं,अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमला नही पहंुच पा रहा है। श्री बैज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी में लगी हुई है,नकली दवाओं की सप्लाई हो रही है। भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से बदहाल कर दिया गया है,स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ में खुद वेंटिलेटर पर है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार और खासकर स्वास्थ्य विभाग पर भी तीखा हमला किया है जिसके बाद स्पष्ट है कि पूरे प्रदेश भर में विभाग का हाल बेहाल है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को खुद और विभाग की बुराई कतई पसंद नही है,उन्हे लोकतंत्र के चैथे स्तंभ में वाहवाही पसंद है। यदि चैथे स्तंभ का कोई व्यक्ति विभाग और चिकित्सालयों की दुर्दशा को दिखलाएगा तो यह तय है कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पहले उसके खिलाफ शिकायत कराई जाएगी और बाद में घटिया स्तर की राजनीति का परिचय देते हुए हर तरह से प्रताçड़त करने की कोशिश की जाएगी। छत्तीसगढ प्रदेश में आज लोकतंत्र का चैथा स्तंभ संघर्ष के दौर से गुजर रहा है,कुछ चाटुकारों ने अपनी कलम गिरवी भी रख दी है,ऐसे चाटुकारों द्वारा वही लिखा जाता है जो पद में बैठे सत्ताधारी पढना चाहते हैं। घटती-घटना अखबार में लगातार दुर्दशा की खबरों का प्रकाशन किया गया जिससे दुर्भावनावश स्वास्थ्य मंत्री ने संपादक और अखबार को जमीदोज करने का बीड़ा उठाया है,वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी विभाग की पोल खोली है और बड़ा आरोप लगाया है लगता है स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भी कोई षडयंत्र कर कार्यवाही कराई जाएगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply