-रवि सिंह-
अम्बिकापुर/रायपुर 30 जुलाई 2024 (घटती-घटना)। कमियां ना छपने पाएं…कमियां किसी को पता ना चल सके…लोगों का मसीहा अखबार ना बन सके…सिर्फ अखबार करें तो सिर्फ महिमा मंडन ही करते रहे…तब तक तो अखबार भी सुरक्षित और अखबार के साथ काम करने वाले भी सुरक्षित हैं और साथ ही अखबार के प्रतिनिधि भी सुरक्षित हैं और यदि इसके विपरीत गए तो कोई सुरक्षित नहीं कुछ ऐसा ही संदेश वर्तमान में प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार देने की कोशिक कर रही है, विष्णु देव साय सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कोई अपनी उपलब्धियों से नहीं बने बने हैं वह बने हैं तो अखबारों की खबरों की वजह से क्योंकि अखबार ने सत्ता की कमी दिखा कर उन्हे कहीं न कहीं विजय दिलाने में मदद की है जिस वजह से जनता ने दूसरे को मौका दिया और आज वह विधायक और मंत्री हैं वहां अब जब उनकी कमियां अखबार दिखा रहा था तो उन्होंने अखबार पर बुलडोजर चलवाना ही जरूरी समझा अब सवाल यह उठता है की कमियां दिखाने के लिए उन्होंने बुलडोजर तो चलवा लिया शासकीय विज्ञापन भी रुकवा लिया अब क्या अखबार के संपादक और अखबार के प्रतिनिधि की हत्या भी करवाएंगे कुछ ऐसा ही चर्चा जनमानस में अब सुनने को मिलने लगा है क्या यही है भाजपा की सुशासन वाली सरकार हिंदुत्व वाली सरकार सनातनी सरकार?
@ इन छपी खबरों पर क्या राय है…आपकी मुख्यमंत्री जी….स्वास्थ्य मंत्री जी और जनसंपर्क अधिकारी आयुक्त जी….







