छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग के संबंधित समाचारों के प्रकाशन पर जनसंपर्कसंचनालय के आयुक्त सह संचालक आईपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव के मौखिक आदेश पर घटती-घटना के शासकीय विज्ञापन पर रोक लगाकर दबाव बनाने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मूलभूत हक पर कुठाराघात के विरूद्ध कलमबंद अभियान…के पन्द्रहवें दिन भी केंद्र सरकार से अनुमोदित विज्ञापन नियमावली के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले जनसंपर्क विभाग के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के पीछे किसका हाथ…
@ क्या छापें स्वास्थ्य मंत्री जी?
@क्यां छापें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव जी?
@क्यूं न लिखें सच?
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी २५ जून को संविधान हत्या दिवस छत्तीसगढ़ में नहीं मनाया जायेगा क्या?
इमरजेंसी पर बात…हर बात पर आरोप…तो छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस के तुगलकी फ रमान पर आदिवासी अंचल से विगत २० वर्षों से प्रकाशित अखबार पर क्यों किया जा रहा है जुर्म…?
क्यों कलमबंद आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा एक दैनिक अखबार को…?
@ छत्तीसगढ़ सरकार घर तोडि़ए या
कार्यालय तोडि़ए…इंकलाब होता
रहेगा इंसाफ तक…
अब तो बताईए मुख्यमंत्री जी…क्या छापें?