अम्बिकापुर @ कलम बंद का सोलहवां दिन @ खुला पत्र @क्या प्रकशित करें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव जी?

Share


अम्बिकापुर,15 जुलाई 2024 (घटती-घटना)। आपको जो कमियां दिखाई जा रही हैं…वह आपको पसंद नहीं आ रही हैं…आपके विभाग में कितनी कमियां हैं…यह शायद आपको दिख नहीं रहा और अखबार आपको दिखाना चाह रहा है…वह देखना नहीं चाहते ऐसे में क्या प्रकाशित करें..यह आपकी तय करें? अखबार जो आपको कमियां दिख रहा है उस कमियों को आपको दूर करना था पर उसे कर्मियों को दूर करने के बजाय आप अखबार से पत्रकार से संपादक से आपको दिक्कत हो रही फिर आप यह समझिए कि आपसे जनता को कितनी दिक्कतें हो रही होंगी?


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!