अम्बिकापुर @ कलम बंद का ग्यारहवां दिन @ खुला पत्र @भारत में सच्चे पत्रकार को राजनीतिक पार्टियों से खतरा क्यों रहता है?

Share


अम्बिकापुर ,10 जुलाई 2024 (घटती-घटना)।
भारत अपने पत्रकारों को निडर होकर काम करने का स्वतंत्र तरीका प्रदान करने में बहुत पीछे है…इन दिनों…कुछ को छोड़कर…हर दूसरा पत्रकार वही खबर दे रहा है जो सरकार की प्रशंसा करती है…नए चैनल लोगों को सरकार द्वारा की गई गलती से विचलित करने के लिए विभिन्न विषयों पर अनावश्यक बहस दिखाएंगे…इसके कारण,अधिक महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो किसी का ध्यान नहीं जाता हैं…दूसरा कारण यह है कि पत्रकार अपने सिद्धांतों और मूल्यों को खो रहे हैं क्योंकि आज स्थिति ऐसी है कि स्थापना के खिलाफ विषयों पर बोलने या लिखने वाले पत्रकारों को धमकी देना,गाली देना और मारना कई अन्य देशों की तरह भारत में भी एक वास्तविकता बन गई है…देश और दुनिया को डरा दिया है…वहीं,पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की घटनाओं ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है…जो पत्रकार देश और उसके आम नागरिकों के लिए लिखे वे मरे या प्रताडि़त हुए सरकारी तंत्रों के द्वारा…!


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply