@ क्या छापें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव साहब?
@ क्या दैनिक घटती-घटना स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहा है इसलिए उसका शासकीय विज्ञापन बंद किया गया है?
@ क्या दैनिक घटती-घटना की खबरें स्वास्थ्य व्यवस्था में भ्रष्टाचार की थीं सही…इसलिए उसके शासकीय विज्ञापन बंद हैं?
अम्बिकापुर, 04 जुलाई2024 (घटती-घटना)। तुगलकी फरमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्क के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग से संबंधित समाचारों के प्रकाशन पर जनसंपर्क संचनालय के आयुक्त सह संचालक आईपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव के मौखिक आदेश पर घटती-घटना के शासकीय विज्ञापन पर रोक लगाकर दबाव बनाने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मूलभूत हक पर कुठाराघात के विरूद्ध कलमबंद अभियान का पांचवां दिवस…?
@ क्या छापें माननीय मुख्यमंत्री जी?
@ क्या छापें स्वास्थ्य मंत्री जी?
@ क्या छापें आयुक्त सहसंचालक आईपीएस मयंक श्रीवास्तव जी?
@ देश के माननीय प्रधानमंत्री से भी सवाल…क्या भ्रष्टाचार के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार के खिलाफ समाचार लिखना है अपराध?
@ क्या भ्रष्टाचार का मामला वहीं होगा दर्ज जहां होगी भाजपा से इतर दल की सरकार?
@ क्या भाजपा के भ्रष्टाचारी नेता इसलिए हैं पाक-साफ क्योंकि वह हैं भाजपा के पदाधिकारी?