कोरबा,@आबकारी विभाग ने अन्य प्रांत से लाए गए 912 पाव अंग्रेजी मदिरा के साथ दो लोगों पर की कार्यवाही

Share


कोरबा,29 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा कलेक्टर श्री वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में दिनांक 29/06/2024 को डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हृ॥130 बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में पहाड़ थाना कटघोरा के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो क्रमांक रूक्क6र्5 ंख् 4549 को रोका गया। वाहन में नवीन शिवहरे एवं मनोज खटिक उपस्थित मिले । वाहन की तलाशी लिए जाने पर 6 पेटी सिग्नेचर,5 पेटी मैकडॉवेल्स नंबर 1,5 पेटी रॉयल स्टेज पाव,03 पेटी लेंडर प्राइड कुल 912 पाव कुल 164.16 बल्क ली. मदिरा बरामद किया गया । सभी मदिरा पेटियों की कुल कीमत 268080 समेत वाहन अनुमानित मूल्य 1171000 कुल अनुमानित मूल्य 1439080 रुपए को जत किया गया, साथ ही आरोपीयों के विरुद्ध छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36, 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी 1) नवीन शिवहरे पिता दुर्गेश उम्र 29 वर्ष साकिन जैतहारी थाना अनूपपुर राज्य मध्यप्रदेश 2) मनोज खटीक पिता छेदीलाल उम्र 32 वर्ष साकिन मनेंद्रगढ़ जि़ला कोरिया को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय,आशीष उप्पल आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी नगर सैनिक राजेश दुबे,प्रजेश सिंह एवम् अंबिका का सराहनीय योगदान रहा ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply