सुरजपुर@क्रिटिकल केस बता 102 ने किया मना, देवदूत बनकर पहुँची 108 की टीम

Share


गर्भवती महिला की प्री-मेच्योर डिलवरी
सुरजपुर 29 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले के प्रेमनगर लॉक में बीते गुरुवार को एक गर्भवती महिला और पेट में पल रहे शिशु की जान आफत में फंस गई। 5 माह की गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। परिजनों ने प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 102 महतारी एक्सप्रेस को फ़ोन कर सूचना दी। किन्तु वहां से केस को क्रिटिकल बताकर पल्ला झाड़ दिया गया। ऐसे में परिजनों ने फिर 108 संजीवनी एक्सप्रेस को इसकी सूचना दी। 108 की टीम संजीवनी बनकर आई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आनंदपुर लॉक प्रेम नगर निवासी सीता मानिकपुरी उम्र 26 पांच माह से गर्भवती थी। गुरुवार की शाम एकाएक प्रसव पीड़ा होना शुरू हो गया। इसकी सूचना घर वालों ने 102 महतारी एक्सप्रेस को दी। उन्होंने केस की गंभीर बताकर आने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने 108 को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट लखपति राजवाड़े और ईएमटी बीरेंद्र कृष्ण कुशवाहा केस की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त गांव पहुँचे। यहां उन्होंने देखा कि गर्भवती सीता मानिकपुरी दर्द से व्याकुल है। गर्भवती महिला को तुरंत एम्बुलेंस में बैठाकर वे सीएचसी प्रेमनगर के लिए निकले। एम्बुलेंस बमुश्किल 3 किलोमीटर पहुँची थी कि गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और शिशु बाहर आने लगा। ऐसे में ईएमटी बीरेंद्र कुशवाहा ने ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श ली और उनके सलाहनुसार मितानिन की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। गर्भवती महिला सीता ने बेटी को जन्म दिया। बच्ची का वजन 5 से 7 सौ ग्राम के बीच है। जन्म के पश्चात तुरन्त दोनों को सीएचसी प्रेम नगर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा महिला एवं उनकी बेटी को जिला अस्पताल सूरजपुर के लिए रेफर कर दिया गया। फिरहाल माँ और नवजात बेटी को डॉक्टरों द्वारा निगरानी में रखकर उपचार किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply