खैरागढ़@एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई

Share


खैरागढ़,28 जून 2024 (ए)।
जिले में में एंटी करप्शन ब्यूरो की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां प्रकाशपुर के पटवारी विवेक परघनिया को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। बता दें यह कार्रवाई किसान की शिकायत पर की गई।जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। कार्य नहीं होने पर किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।शिकायत की जांच के बाद आज सुबह एसीबी 8 सदस्यीय टीम प्रकाशपुर पहुंची, जहां पटवारी को 4 हजार रुपए के साथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई की है। पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ⁠


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply