प्रतापपुर,28 जून 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर पिछले दिनों जारी हुए कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर में अध्यनरत बीए व बीएससी के द्वितीय वर्ष के छात्रों के खराब परीक्षा परिणामों पर छाीसगढ़ शासन के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेम साय सिंह टेकाम ने चिंता जाहिर की है।
इस विषय को लेकर पूर्व मंत्री डा. टेकाम ने छात्रों के हित में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रवीण अग्रवाल से फोन पर चर्चा करते हुए आग्रह किया है कि जारी किए गए खराब व बेहद निराशाजनक परीक्षा परिणामों की फिर से समीक्षा करने की दिशा में ठोस पहल की जाए। छात्रों के प्रश्नपत्रों की एक बार फिर बारीकी से जांच कर खराब परीक्षा परिणामों में सुधार कर उन्हें फिर से जारी किया जाए।
पूर्व मंत्री डा. टेकाम के आग्रह पर डिप्टी रजिस्ट्रार अग्रवाल ने खराब परीक्षा परिणामों की फिर से समीक्षा करने की बात कही है। इस संबंध में पूर्व मंत्री डा. प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय के बीए व बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों के जो परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं उनमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि कई छात्रों को हिंदी विषय व रसायन शास्त्र में शून्य अंक दिए गए हैं वहीं कई छात्र जो विश्वविद्यालय में बकायदा उपस्थित होकर परीक्षा दिए हैं उनको अनुपस्थित बताकर अनुाीर्ण कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले क्षेत्र के अधिकांश छात्रों के अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वे सुख दुख सह कर अपने बच्चों के एक अच्छा मुकाम हासिल करने के सपने को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करते हुए उनकी पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। पर विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षा परिणाम जारी करने में अपनी मनमानी करते हुए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का निंदनीय कार्य कर अभिभावकों के हृदय पर कुठाराघात करने पर तुला हुआ है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …