अंबिकापुर@ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर 1.29 लाख की ठगी

Share


अंबिकापुर,27 जून 2024 (घटती-घटना)। ऑनलाइन लोन देने के नाम पर एक युवक से 1 लाख 19 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी कर लिया गया है। युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोकुल चंद पैकरा बगीचा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले 6 साल से अंबिकापुर सुभाषनगर में किराए में रहकर प्राइवेट काम करता है। वह फेसबुक पर ऑनलाइन लोन के लिए वीडिया देखा था। वीडियो देखकर वह 6 जनवारी 2023 को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन अपलाई किया था। इसके बाद महेन्द्रा फायनेंस का मैनेजर बताकर एक अज्ञात व्यक्ति गोकुल के मोबाइल पर फोन किया और लोन देने के बहाने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1750 रुपए की मांग की। गोकुल झांसे में आकर फोन पे के माध्यम से दिए गए खाता नंबर में 1750 रुपए डाल दिए। बाद में कागजात तैयार हो गया है जीएसटी के नाम पर 53 हजार 1 सौ रुपए की ठगी की। 8 जनवारी 2023 को 66 हजार 1 सौ इसके बाद पुन: 49 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। गोकुल लोन मिलने के झांसे में आकर और 5 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिया। कुल 1 लाख 19 हजार रुपए ठगी कर लिया गया। इसके बावजूद भी उसे आज तक लोन नहीं दिलाया गया। परेशान होकर युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply