लखनपुर@रजपुरीकला में ट्रक ने राहगीर यूवक को कुचला,आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर एनएच 130 किया जाम

Share


एनएच के दोनो ओर 2 घंटे लगी रहे वाहनों की लंबी कतारें यात्री रहे परेशान

लखनपुर,27 जून 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्तिथ ग्राम रजपुरी कला में गुरूवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हों गई। अक्रोशित ग्रामीणों में मृतक यूवक के शव को नेशनल हाइवे 130 में रखकर टायर जलाकर एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 2 घंटे तक नेशनल हाईवे 130 जाम रहा।नेशनल हाईवे 130 सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई । लगभग दो घंटे तक जाम लगने से यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते हैं लखनपुर प्रभारी तहसीलदार और पुलिस अनुविभागिय अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कड़ी मस्कत के बाद समझाइए देकर जाम खुलवाया गया। और पीडि़त परीजनो को तत्काल सहायता राशि राजस्व विभाग ने प्रदान की।मिली जानकारी के मुताबिक
संदीप पैकरा उर्फ हुक्का पीता सूरज पैकरा ऊर्फ दूहन उम्र लगभग 19 वर्ष ग्राम रजपुरी कला टीकरापारा थाना लखनपुर निवासी अपने साथी भागीरथी के साथ नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला स्थित प्रीतम जनरल स्टोर से सामान लेकर पैदल लौट रहा थे।इसी दौरान बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर युवक पर ट्रक चढ़ा दीया जिससे यूवक की मौत हों गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 में युवक के शव को रखकर टायर जला चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग प्रभारी तहसीलदार दीप शीला जायसवाल, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अमित पटेल,दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। नेशनल हाईवे 130 लगभग 2 घंटे जाम रहा और यात्री बसे भी जाम में फसी जिसे यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को समझाइए देकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके उपरांत चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। पुलिस के द्वारा आवागमन बहाल किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजस्व विभाग के प्रभारी तहसीलदार दीप शीला जायसवाल के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25000 प्रदान किया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी तहसीलदार दीपशिला जयसवाल को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाया जाए। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ब्रेकर और स्टापर लगाये जाने की मांग की है।
नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने प्रशासन के द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। अब देखने वाली बात होगी की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने किस प्रकार की पहल प्रशासन द्वारा की जाती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply