कोरबा@एसईसीएल चिकित्सा अधिकारी के घर हुई लाखों की चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे हुई कैद

Share


कोरबा 26 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी में स्थित सी 5 में बीते मंगलवार की दोपहर बड़ी चोरी हो गई। यहां निवासरत अरविंद कुमार जो की एसईसीएल चिकित्सा विभाग के मुख्याधिकारी है उन्होंने अपने घर हुई चोरी की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी जिसपर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्मयड एवम फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए । दोपहर का समय और भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरी की घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। बताया गया के चोर पीछे के दीवाल से कूद कर घर में घुसे जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है की डॉक्टर अरविंद कुमार की बेटी की कुछ दिनो में शादी हैं ऐसे में सोने चांदी के गहने और केश बड़ी मात्रा में घर के अलमारी में रखे हुए थे,जिस वक्त ये घटना हुई घर पर कोई नही था,सूनेपन का फायदा उठाकर चोर बड़ी आसानी से घर में घुसकर हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर सूक्ष्मता और सघनता के साथ जांच कर रही है। पुलिस दावा कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरेफतार कर लिया जाएगा ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply