लखनपुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पोड़ी में 25 वर्षीय विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहा पुलीस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनो को को सुपूर्द किया है। 26 जून दिन बुधवार को कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पोड़ी में 25 वर्षीय विवाहिता महिला शिमला पैकरा पति भरत सिंह पैकरा ने घर के कमरे के मयार में रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना परिवारजनों ने कुन्नी पुलिस को दी। नायब तहसीलदार उमेश तिवारी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत की उपस्थिति में पुलिस टीम के द्वारा विवाहिता महीला के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।
