अंबिकापुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। दो युवकों ने नकली सोने का चेन देकर जगदंगा आभूषण भंडार से ले गए असली सोने का हार। घटना 20 जून की है। घटना के दो दिन बाद दुकान संचालक ने जालसाजों द्वारा दिए गए सोने की चेन की जांच की तो पता चला कि वह नकली है। जबकि चेन में हॉलमार्क भी लगा हुआ था। ठगी के शिकार होने पर जेवर दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दोनों आरोपियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 419 व 34 के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के सदर रोड में जगदंबा आभूषण भंडार है। दुकान का संचालक राजा सोनी है। 20 जून को दो युवक दुकान में पहुंचे और दोनों ने 17.800 ग्राम का सोने का हार पसंद किया। हार की कीमत 1.46 लाख था। हार पसंद आने पर एक युवक ने अपने गले से चेन निकालकर उसे बदलने को कहा। चेन का वजन 22.400 ग्राम था। और हॉलमार्क भी लगा था। दुकान संचालक राजा सोनी ने चेन का कीमत 1.39 लाख रुपए बताया। दोनों युवकों ने चेन देकर हार ले गए और दो दिन बाद आकर रुपए देने के बाद चेन वापस ले जाने की बात कही थी। दोनों युवकों ने दो दिन बाद आकर हार के कीमत देकर सोने की चेन अपना वापस ले जाने की बात कही थी। दो दिन बाद जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो दुकान संचालक द्वारा चेन की शुद्धता की जांच कराई। जांच में पता चला कि उक्त हॉलमार्क लगा सोने का चेन नकली है। राजा सोनी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दोनों आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जगदंबा आभूषण भंडार में ठगी के दिन ही सदर रोड स्थित सीपी ज्वेलर्स में भी युवकों ने ठगी की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …