अंबिकापुर,@10 हजार रिश्वत लेते एएसआई व सहयोगी को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,26 जून 2024 (घटती-घटना)। एसीबी सरगुजा की टीम ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह व इसके सहयोगी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में एएसआई ने एक पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने को लेकर 30 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ था। पीडि़त द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत के बाद बुधवार को एसबी सरगुजा की टीम ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरता निवासी जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के साथ जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने टांगी से हमला कर दिया था। हमले में जनपद सदस्य के भाई को गंभीर चोट आई थी। पीडि़त द्वारा ममाले की रिपोर्ट रामानुजनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य मारपीट व गालीगलौज की धाराएं लगाई थीं।
आरोपियों के खिलाफ सामान्य धारा लगाए जाने व कोई कार्रवाई नहीं होने पर जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने थाना में संपर्क किया। थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 जोडऩे के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी। धारा बढ़ाने के लिए एएसआई द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकयत जनपद सदस्य ने एसीबी सरगुजा से की थी। मामले की तस्दीकी के लिए एसीबी की टीम ने जनपद सदस्य को फोन से एएसआई से बात करने के लिए बोला। मोबाइल से बात चीत के दौरान भी एएसआई ने धारा बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। फोन पर ही बात चीत के दौरान एएसआई ने 30 हजार की जगह 10 हजार रुपए लेकर ही धारा बढ़ाने के लिए मान गया था। मामले की पुष्टी होने पर एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बुधवार को टीम के साथ रामानुजनगर पहुंची। जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह को केमिकल लगे 10 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए दिए थे। जनपद सदस्य ने रुपए लेकर थाना पहुंचा। इस दौरान एएसआई ने रिश्वत स्वयं न लेकर अपने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों ली। जैसे ही रिश्वत एएसआई माधव सिंह के हाथों में पहुंचा एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। धारा बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की टीम ने रामानुजनगर थाना में पदस्थ एएसआई माधव सिंह एवं सहयोगी मोहमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई पूर्ण कर एसीबी टीम द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply