अंबिकापुर@ एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

Share

अंबिकापुर,24 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों की लगातार सख्ती से धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दुर्गावती तिग्गा साकिन सर्कस ग्राउंड मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर दिनांक 21/05/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 18/05/24 कों प्रार्थिया अपने पति के साथ बिलासपुर चौक के एसबीआई एटीएम पैसा निकालने के लिए गयी हुई थी, एटीएम से 10 हजार रुपये नगदी निकालने के बाद पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांजेक्शन के बीच मे टोककर मोबाइल मे ओटीपी आने की बात बोलकर ध्यान भटकाकर मौका पाकर प्रार्थिया के एटीएम कों बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया गया, और अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थिया के खाते से कुल 104000/- रुपये की ठगी कारित कर लिया गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 172/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, घटना के दौरान एक संदिग्ध बलेनो कार एचआर/86/ बी/0528 का उपयोग आरोपियों द्वारा किया जाना पाये जाने पर घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पूर्व मे पुलिस टीम कों राजथल हरियाणा भेजा गया,पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो कार क्रमांक एचआर/86/बी/0528 कों राजथल हरियाणा से जप्त किया गया था,एवं मामले के आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे, मामले मे पुनः आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों राजथल हरियाणा रवाना किया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुरेश उफऱ् कबिरा आत्मज प्रहलाद सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन राजथल थाना नारनौद जिला हॉसी हरियाणा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम बदलकर ठगी की घटना घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कजे से नगद 20 हजार रुपये एवं घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता हैं, आरोपी घूम घूमकर ठगी की घटना कों अंजाम देते थे, इसी क्रम मे अम्बिकापुर आकर प्रार्थिया से ठगी की घटना कारित की गई थी, आरोपी काफी पेशेवर किस्म का अपराधी हैं, इस प्रकार की घटना लगातार करना बताया हैं, दीगर जिले या राज्य मे इस प्रकार की घटना होने के सम्बन्ध मे उक्त आरोपी से प्रकरण के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा सकती हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे,उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, अशोक यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply