सूरजपुर,@कलेक्टर का संदेश पहुँच रहा पालकों के घर

Share


शिक्षक घर-घर जाकर पहुँचा रहे संदेश
सूरजपुर,23 जून 2024 (घटती-घटना)। ग्रीष्मकालीन अवकाश पश्चात 26 को विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं। शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय तक पहुंचे इस हेतु अभियान चलाकर पालकों एवं बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। पालकों को जिले के कलेक्टर रोहित व्यास के संदेश की प्रति को उपलध कराने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के आदेशानुसार माध्यमिक शाला पतरापाली के शिक्षक पालकों के घर-घर जाकर संदेश की प्रतियां पालकों को उपलध करा रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि विद्यालय के छात्रों के साथ साथ में नवप्रवेशी छात्रों के पालकों से मिलकर उन्हें कलेक्टर महोदय का पत्र प्रदान किया गया, साथ ही बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराने तथा विद्यालय की मूलभूत सुविधाएं जैसे निशुल्क ड्रेस, पुस्तक, गुणवाापूर्ण भोजन एवं प्रशिक्षित विषय आधारित शिक्षक व अन्य सुविधाओं से अवगत कराया गया।
कलेक्टर रोहित व्यास ने अपने संदेश में अभिभावकों के लिए संदेश दिया है कि 26 जून को विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं जिसमें सभी बच्चों का शैक्षणिक परिवार में स्वागत है वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के एक से 10 तक की कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक,1 से 8 तक की कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों को निशुल्क गणवेश एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से गर्म पौष्टिक भोजन तथा कक्षा नवमी में अध्यनरत बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना एवं छात्रवृçा की विभिन्न योजनाएं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित हैं। हम सभी को अपने गांव के प्रत्येक घर तक पहुंच कर शाला त्यागी और अप्रवेशी एवं नव प्रवेशी बच्चों की पहचान कर उन्हें शासकीय विद्यालयों में कक्षा अनुरूप प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें एवं उनके भविष्य को संवारने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही आप सभी अभिभावकगण हमारे बच्चों के साथ न्योता भोजन में भी आमंत्रित हैं। आप सभी अभिभावकों से हमारा आग्रह है कि विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए प्रत्येक पालक बालक सम्मेलन में आप अपनी सहभागिता दें एवं अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रगति की जानकारी विद्यालय में जाकर बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था हेतु सुझाव दें। समस्त जिला प्रशासन अभियान के माध्यम से आपके बीच पहुंच रहा है। 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ होगा मेरा अनुरोध है कि इस उत्सव को केवल औपचारिकता ना समझते हुए इसे मिल का पत्थर बनाएं। मैं आशा करता हूं कि एक जिम्मेदार पालक होने के नाते आप अपने आसपास के शत प्रतिशत बच्चों को शाला और शिक्षा से जुड़ेंगे जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और वह एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कलेक्टर के इस संदेश को पाकर पालकों ने खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि यह पत्र हम सम्हाल कर रखेंगे, विद्यालय की बैठकों में शामिल होंगे और हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी एवं बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत देंगे। विद्यालय के द्वारा ग्राम पतपाली एवं दवना में शिक्षक योगेश साहू एवं कृष्ण कुमार यादव द्वारा संदेश की प्रति का वितरण किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply