अम्बिकापुर@मानवीय सवेदना पेश करती सरगुजा पुलिस

Share


अम्बिकापुर,23 जून 2024 (घटती-घटना)।थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 21/06/24 कों पुलिस कंट्रोल रूम अंबिकापुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि घड़ी चौक के पास कलाकेंद्र मैदान में डेरा लगाकर जीवन यापन करने वाले परिवार में एक महिला की मृत्यु हो गई है, सूचना कों वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लाकर थाना कोतवाली पुलिस टीम से उप निरीक्षक बी.एन. शर्मा, उप निरीक्षक आभास मिंज एवं आरक्षक जगेश्वर राम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका एवं उसके परिवार की जानकारी ली गई, जो मौक¸े पर मृतिका का पति रवि केवटा निवासी पुराना बस्ती शहडोल मध्य प्रदेश उपस्थित मिला, मृतिका के पति रवि केवटा द्वारा बताया गया कि वाह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलाकेंद्र मैदान मे डेरा लगाकर कबाड़ बेचकर जीवन यापन कर रहा था, जिसकी पत्नी राधा लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी, मृतिका का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था, जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल में एडमिट भी कराया गया था, ईलाज पश्चात घटना दिनांक कों मृतिका कलाकेंद्र मैदान मे बीमारी की वजह से फौत कर गयी हैं, मौक¸े पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पार्षद बबन सोनी स्थानीय नागरिक विकास कुमार खटीक, राज जायसवाल की मदद से मानवीय संवेदना दिखाते हुए मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन एवम लकड़ी की व्यवस्था कर मृतिका का अंतिम संस्कार जन सहयोग से पुलिस की उपस्थिति में कराया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply