रायपुर@आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को समय पर नहीं मिल रहा मानदेय

Share


रायपुर,22 जून 2024 (ए)।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है। मानदेय में वृद्धि होने के बाद भी अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब तक यह राशि अप्राप्त है। इसके अलावा मानदेय काटने की धमकी, अधिकारियों पर मानसिक रुप से प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने इसका जोरदार विरोध करने का मन बना लिया है। इसी संबंध में धरसींवा-1 में एक बैठक आहूत की गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं पर काम का बोझ बढ़ा दिया गया है। 10 हजार रुपए मानदेय होने के बाद भी हजारों बहनों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारियों से बात करने पर राशि आबंटित न होने की बात कहकर टाल दिया जाता है। इसके अलावा अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को रजिस्ट्रर मेंटेन करने, पूरी योजनाओं का रजिस्ट्रर तैयार करने के लिए अतिरिक्त दबाव दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कामों को लेकर भी सुपरवाइजर, अधिकारी लोग रोज मानसिक प्रताडऩा दिए जाने का आरोप लग रहा है।
जानकारी के अनुसार अधिकांश कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अप्रैल,मार्च का भी बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। इन सभी को देखते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों ने अब निर्णय लिया है कि इसके खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। इसके लिए धरसींवा में जल्द ही संघ की बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में परियोजना अधिकारियों से सीधे-सीधे बातचीत करने व समस्याओं का समाधान न होने पर जिला कार्यालय का घेराव करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply