अंबिकापुर, 22 जून 2024 (घटती-घटना)। जनजाति गौरव समाज द्वारा आयोजित वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस अवसर पर आयोजित परिचर्चा विचार गोष्ठी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी के मद्देनजर प्रणव भवन में जनजाति गौरव समाज सरगुजा का बैठक रखा गया था।
उक्त जानकारी देते हुए जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री राम लखन सिंह पैकरा ने बताया कि 24 जून दिन सोमवार को प्राप्त 11:00 बजे स्थानीय माता राजमोहिनी देवी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित परिचर्चा विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अध्यक्ष सनातन संत समाज वबरू वाहन, संचालिका माता राजमोहिनी देवी आश्रम श्रीमती रामबाई, सह प्रांत संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच सोहन सिंह एवं अध्यक्ष सरगुजा संभाग परमेश्वर सिंह मरकाम शामिल होंगे।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …