धौरपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान ककनी तथा जोरी का आबंटन निरस्त
अंबिकापुर,22 जून 2024 (घटती-घटना)। ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत की गई जिसपर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर धौरपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान ककनी तथा जोरी का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। आबंटन के निरस्तीकरण हेतु जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत ककनी के शासकीय उचित मूल्य दुकान ककनी का संचालन कमल महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था, उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत पर समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संचालक एवं विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने एवं संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर के द्वारा आबंटित दुकान निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत दुन्दु में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान जोरी का संचालन सूरज खाद्य एवं उपभोक्ता समूह द्वारा किया जा रहा था, उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संचालक या विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने एवं संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर के द्वारा आबंटित दुकान निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम बिल्हमा में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान पटोरा एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान अगासी की जांच के दौरान वहां उपस्थित हितग्राहियों ने खाद्यान्न वितरण को संतोषजनक बताया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …