अंबिकापुर, 22 जून 2024 (घटती-घटना)। निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सक से परामर्श, कंप्यूटराइज्ड मशीन से जांच, मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन की सलाह हेतु शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन अंबिकापुर में 23 जून 2024 को किया गया है।
इस शिविर में डायबिटीज एवं लड प्रेशर से संबंधित नि: शुल्क जांच, काला मोतिया की स्क्रीनिंग, चश्मे की जांच, विदेशी लेंस मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने पर आर्यश इलायची द्वारा विशेष छूट, सहयोग, आंखों की समस्त परेशानी एवम् जरूरती ऑपरेशन पर आर्यश इलायची द्वारा सहयोग, दवाइयों एवम् चश्में मे 50 प्रतिशत की विशेष छूट है।
