Breaking News

अंबिकापुर@एसपी ने ली समीक्षा बैठक, नए कानूनों को सख्ती से पालन करने दिए निर्देश

Share

अंबिकापुर, 22 जून 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा पुलिस राजपत्रित अभिकारियों समेत जिला मुख्यालय में पदस्थ थाना, चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित अपराध,लंबित शिकायत,गुम इंसान,मर्ग जांच,शिकायत जांच, के साथ साथ लंबित चालान की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए। विवेचकों को प्रकरण को अनावश्यक लंबित ना रखने की समझाइश दी गई। आमनागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर पीडि़तों को न्याय दिलाकर पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों कों भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सतत पेट्रोलिंग किये जाने के साथ आसामजिक तत्वों पर सख़्ती से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए। रात्रि गश्त के दौरान गश्त में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों कों संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना, चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा मे कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे थाना, चौकी प्रभारियों कों 1 जुलाई 2024 से नवीन क¸ानून का परिपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आमनागरिकों के बीच में नवीन क¸ानून सम्बन्धी जानकारी लाभ कों बताकर आमनागरिकों कों जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह एवं शहरी थाना चौकी क्षेत्र के प्रभारी सहित विवेचक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अ΄बिकापुर@अस्पताल से नवजात को लेकर महिला ब΄दी फरार,महिला जेल प्रहरी निल΄बित

Share अ΄बिकापुर,10 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। ब΄दी प्रसव के बाद सोमवार की देर रात अस्पताल से …

Leave a Reply