कांग्रेस नेता को भी मिल सकती है ये जिम्मेदारी…इन नामों पर हो रही है चर्चा
नई दिल्ली 21 जून 2024 (ए)। नई लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने और सरकार बनने के बाद 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान सदन के लिए नया स्पीकर भी चुना जाना है। कहा जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को हो सकता है। लेकिन इससे पहले सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रो-टेम स्पीकर को संभालेगा।
सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा के सबसे पुराने मेंबर कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश प्रो-टेम स्पीकर का
पद संभाल सकते हैं। कोडिकुन्निल सुरेश अब तक 7 बार सांसद बन चुके हैं। साथ ही साल 2012 से 2014 तक सेंटर के श्रम मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे के सुरेश, केरल की मवेलिक्कारा सीट पर साल 1989 से जीतते आए हैं। प्रोटेम स्पीकर पद के लिए फग्गन सिंह कुलस्ते, राधामोहन सिंह, भर्तृहरि महताब और मनसुखभाई वसावा का नाम भी चर्चा में है।