प्रतापपुर,21 जून 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डा विजय सिंह सहित समस्त चिकित्सकों व नर्सेस से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण हुई एक वनकर्मी की मौत के मामले को लेकर या ग्रामीणों की किसी प्रकार की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि भविष्य में फिर से इस तरह की कोई गंभीर लापरवाही हुई तो इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान कीमती होती है इसलिए स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी प्रकार के मरीजों व दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का उपचार बिना कोई कोताही बरते पूरी गंभीरता के साथ होना चाहिए।
उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को चौबीसों घंटे दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश देने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की मांग पर बीएमओ डा विजय सिंह को स्वास्थ्य केंद्र में वाटर हीटर लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डों का जायजा लेते हुए वहां भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम जानते हुए स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।
तथा साफ सफाई सहित 24 घंटा इलाज व कार्यों में लापरवाही ना करें स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी तथा प्रतापपुर विकासखंड के समस्त उप स्वास्थ्य केदो का निरीक्षण कर ग्रामीण क्षेत्रों में दवा उपलध कराए ग्रामीण क्षेत्र के शिकायत वाला पर वही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा छाीसगढ़ सरकार का स्वास्थ्य सुविधा सर्वप्रथम है तथा इलाज में लापरवाही ना बरते तथा ग्रामीन छेत्र के अस्पताल काफी निरीक्षण करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलध हो और अस्पताल 24 घंटा खुली होनी चाहिए।
