अंबिकापुर,21 जून 2024 (घटती-घटना)। लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने धौरपुर क्षेत्र के ककनी,जोरी, पटोरा तथा अगासी पंचायत में संचालित शासकीय राशन दुकानों को निरस्त करने की मांग की है। आज लुंड्रा विधानसभा अंतर्गत ककनी, जोरी, पटोरा तथा अगासी पंचायत के ग्रामीणों के साथ लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने इन पंचायतों में हो रही राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर सरगुजा को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल शासकीय राशन दुकानों को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर सरगुजा को बताया कि पिछले तीन महीने से इन पंचायतों में राशन दुकान संचालकों ने आम जनता को राशन वितरित ही नहीं किया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्वयं कलेक्टर पहुंचकर किया है। उन्होंने मामले में कलेक्टर से तत्काल कार्यवाही कर जनता को राहत देने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा धौरपुर मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, विजय व्यापारी, अरविंद गुप्ता, रमेश दास, अमित गुप्ता, राजू गुप्ता व दिनेश केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …