रायपुर@एएसपी डीएसपी के हुए तबादले

Share


रायपुर,20 जून 2024(ए)। आचार संहिता के बाद ट्रांसफर की पहली लिस्ट राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की जारी हुई है। गृह विभाग ने कई एडिश्नल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है।
अभिषेक सिंह को एएसपी बलौदाबाजार बनाय गया है। वहीं हेमसागर सिदार को एएसपी बलौदाबाजार बनाया गया है। अविनाश सिंह को रायपुर में डायल 112 में पोस्ट किया गया है। बलौदाबाजार के एएसपी और डीएसपी को भी बदला गया है। इससे पहले ही बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटाया जा चुका है।
कलेक्टर-एसपी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
एसडीओपी और डीएसपी का हुआ तबादला,

राज्य सरकार ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी और उप पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में अधिकारियों से वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण कहा गया है। सूची में शामिल नामों में पहला नाम बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह का है, जिन्हें रायपुर जिला में डायल 112 का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अभिषेक सिंह की जगह हेमसागर सिद्धार को बलौदाबाज़ार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply