कुसमी,19 जून 2024 (घटती-घटना)। हाईस्कूल मैदान में आदित्य बिड़ला हिन्डालको इंडस्ट्रीज के द्वारा कुसमी इंडियन के सदस्यों के सहयोग से रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था,जिसका फाईनल मुकाबला मंगलवार के रात्रि में मुख्य अतिथि कुसमी एसडीएम करूण कुमार डहरिया के मौजुदगी में समपन्न हुआ। गौरतलब है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 11 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें विकेश साहू कि टीम कुसमी लांयस और जावेद रहमानी कि टीम कुसमी नाईट राईडर्स टीम फाईनल मुकाबले में पहुॅची, फाईनल मुकाबले के शुरूवात में कुसमी नाईट राईडर्स की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 81 रन का लक्ष्य रखा था जिसे कुसमी लांयस की टीम ने 7 विकेट से मैंच जीत लिया। वहीं मैंच जीतने के बाद कुसमी लांयस के खिलाडि़यों और सर्मथको ने खेल मैदान में जोरदार आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम करूण कुमार डहरिया के द्वारा खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का जो खेल था यह सिखाता है कैसे हम एक दूसरे को जोड़ सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमें सभी खिलाडी अपने आप में विजेता है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता से यह सिखना चाहिये कि क्या कमिया अपने अंदर है उसे जान कर दूर कर आने वाले जिस भी खेल में भाग ले तो नई ऊर्जा मिलेगी। फिर एसडीएम ने सभी खिलाडी एवं टीम मालिको को बधाई दी। वही इस प्रतियोगिता में विजेता रही कुसमी लांयस के टीम को 51 हजार रूपये कि राशी के साथ ट्राफी और उपविजेता टीम कुसमी नाईट राईडर्स की टीम को 25 हजार 100 रूपये ट्राफी प्रदान किया गया। मैंच के समापन कार्यक्रम में तहसीलदार शशीकांत दुबे,थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल, नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ अरविंद विश्वकर्मा, हिन्डालको से राजेश घोष,राजेन्द्र पांडेय, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमो के मालिक सहित काफी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।वही इस प्रतियोगिता के आयोजन में कुसमी इंडियन के प्रदीप मंडल के साथ करीब 40 सदस्यों का महत्वपुर्ण सहयोग रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …