अंबिकापुर,19 जून 2024 (घटती-घटना)। महिला बाल विकास विभाग सरगुजा के द्वारा संचालित नारी निकेतन अम्बिकापुर में विगत चार वर्षों से निवासरत महिला सुमेलिया को ग्राम भण्डारदेई, खड़गवां जिला-एमसीबी में पुनर्वास किया गया। उक्त महिला मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घर से बिना किसी को बताए 6 वर्ष पूर्व निकल गई थी, जिन्हें उज्जवला गृह जिला कोरिया द्वारा 2021 में नारी निकेतन लाया गया। संस्था द्वारा उक्त महिला के राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से 1 वर्ष उपचार कराया गया, उपचार उपरान्त वह अपना घर का पता बताने में सक्षम हो पाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उक्त महिला के घर का पता चल पाया। उनके माता-पिता से संपर्क करने पर उन्होने स्वयं नारी निकेतन आकर अपनी बेटी को ले जाने की मंशा व्यक्त की। 19 जून 2024 को सुमेलिया के घर वाले 6 वर्ष बाद अपनी बेटी से मिलकर भावुक हो गये। उन्होंने बताया कि वे काफी समय से इसकी तलाश कर रहे थे।इस प्रकार नारी निकेतन के माध्यम से सुमेलिया को फिर से उसका घर मिल पाया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …