अंबिकापुर,19 जून 2024 (घटती-घटना)। आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में एनसीसी प्रशिक्षक एवम कैडेट्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छाीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय छाीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भारत देश में एनसीसी के सर्वोच्च पदाधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह मध्यप्रदेश छाीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के सर्वोच्च पदाधिकारी एवम रायपुर ग्रुप एनसीसी के ब्रिगेडियर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आज उन एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स का सम्मान किया किया गया जिन्होंने इस वर्ष पूरे राज्य में एनसीसी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है इस अवसर पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी चुनते हुऐ 50000 रुपए की राशि का चेक छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया साथ ही डायरेक्टर जनरल एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह के द्वारा लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
