नई दिल्ली@वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी इंडिया की सहयोगी पार्टी

Share


नई दिल्ली,18 जून 2024 (ए)।
सीपीआई ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है। मंगलवार को सीपीआई के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने यहां पत्रकारों से कहा कि सीपीआई वाम लोकतांत्रिक मोर्चा में वायनाड लोकसभा सीट रखती है और उसका उम्मीदवार उपचुनाव में चुनाव लड़ेगा।
उन्होंने कहा, इसमें क्या संदेह है? सीपीआई और एलडीएफ ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो भाजपा के अनुकूल हो। इसलिए, हम निश्चित रूप से वहां अपना उम्मीदवार उतारेंगे। प्रियंका की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी भी क्षेत्र में अपना उम्मीदवार चुनने की पूरी आजादी है।वामपंथी नेता ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की योजना वायनाड खाली करने की है, तो उन्हें राहुल गांधी जैसे प्रमुख नेता को दक्षिण में लाने की कोई जरूरत नहीं है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply