राजपुर@गेऊर नर्सरी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह,राजपुर समिति तेन्दूपाा खरीदी व भुगतान में जिले में नंबर वन

Share


राजपुर,18 जून 2024 (घटती-घटना)। राजपुर प्राथमिक वनोंपज सहकारी समिति वन परिक्षेत्र राजपुर जिला यूनियन बलरामपुर के तत्वाधान में गेऊर नर्सरी में समिति द्वारा तेंदूपाा सीजन 2024 में सफल संपादन के बाद फड़ मुंशी,फड़ अभीरक्षक के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में फड़ मुंशी,फड़ अभीरक्षों को जिला कार्यालय से प्राप्त गमछा के साथ पोषक अधिकारी एवं प्रबंधक के स्वयं व्यय से गमछा सभी 17 फड़ मुंशी फड़ अभिरक्षकों को टिफिन देकर सम्मानित किया गया साथ ही भविष्य में और त्वरित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला यूनियन के अध्यक्ष लालसाय मिंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी फड़ मुंशी और फड़ अभिरक्षक के साथ प्रबंधक व पोशाक अधिकारियों को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करता हूं बताया कि बलरामपुर जिला में कुल 44 समितियां काम करती हैं जिसमें 64 लाट बनाया गया है जिसके तहत इस सीजन में लगभग 79 करोड रुपए का तेंदूपाा क्रय किया गया है जो संग्राहकों के खाते में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है एक जिले में सबसे ज्यादा राशि पूरे छाीसगढ़ में हमारे जिले में संग्राहकों को मिल रहा है जो खुशी की बात है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक सुरेश सोनी ने कहा कि तेंदू पाा सीजन 2024 में राजपुर समिति में कुल संग्रहित मात्रा 3436.900 से राशि 18902950 रुपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से तथा 13753905 ऑफलाइन से भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से 5149045 रुपए का भुगतान किया गया। समिति द्वारा टीम भावना से कार्य करने पर पूरे जिला में सबसे पहले कार्य पुर्ण हो सका है जिसमें हमारे फड़ मुंशी साथी वह फड़ अभीरक्षको का मेहनत के साथ एसडीओ रेंजर पोशाक अधिकारी के साथ जिला यूनियन के अध्यक्ष लालासर मिंज के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया है,उन्होंने इसके लिए समिति के ओर से सभी का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपुर रेंजर महाजन साहू ने कहा कि इस बार तेंदूपाा का फसल ठीक था, हमारे परिक्षेत्र अंतर्गत कुल तीन समितियां हैं जिसमें इस साल 11225.070 मानक बोरा संग्रहण हुआ जिसके तहत परिक्षेत्र अंतर्गत 61737850 का भुगतान संघ के निर्देश पर ऑनलाइन व ऑफलाइन में हो रहा है जिसमें राजपुर समिति में सबसे पहले संग्रहकों भुगतान कराकर परिक्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अंत में सभा को संबोधित करते हुए पोषक अधिकारी अशोक शुक्ला ने कहा कि मैं पहली बार पोशाक अधिकारी बना हूं और राजपुर समिति के संगठित टीम के वजह से अपने कार्य को जिले में सबसे पहले संघ व जिला के निर्देशानुसार कर पाने में सफलता मिली है जिसमें हमारे प्रबंधक के अलावा हमारे एसडीओ रेंजर फड़ अभिरक्षक फड़ मुंसी के कुशल निर्देशन में हो पाया है।
फड़ मुंसी संघ की ओर से लक्ष्मण टेकाम ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए राजपुर रेंजर,पोषक अधिकारी,जिला अध्यक्ष व प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला यूनियन के अध्यक्ष लाल साय मिंज,वन परिक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू,पोषक अधिकारी अशोक शुक्ला,प्रबंधक सुरेश सोनी,फड़ अभीरक्षक रंजीता मिंज, सुनीता कुजूर,रामचंद्र जायसवाल,धिरेन्द्र प्रताप सिंह,राजेश कुमार खलखो,धनंजय कुमार,महिला बाल विकास से श्रीमती लीलावती चेरवा,श्रीमती सुचिता किंडो, श्रीमती मुन्नी खल्खो, कुमारी दिलेश्वरी लकड़ा, श्रीमती लीलावती जायसवाल, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती श्यामपती, श्रीमती विराजो एक्का,फड़ मुंशी बजरु तिर्की,भरत सिंह मरावी, दीपक यादव,विचरण तिर्की,पंकज दास,बरसाती मिंज,टि. एस. राम,ईश्वर तिर्की, लक्ष्मण टेकाम, मुकेश दास,फल साय, शिवनाथ गुप्ता,सुखन राम,अर्जुन यादव,श्रीमती फुल सुंदरी,आलोक सिंह,सुशील ठाकुर डिप्टी रेंजर, अश्वनी सिंह बैग पोषक अधिकारी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply