सूरजपुर,@प्रतापपुर में आंधी ने मचाई तबाही,कई पेड़ हुए धराशाई

Share


सूरजपुर,17 जून 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर क्षेत्र में तेज आधी तूफान ने तबाही मचा दिया जिसके कई विशालकाय वृक्ष धराशाई हो गए वही कई घरों के छप्पर उड़ गए और दुकानों के सामने रखे उड़ कर सड़क पर आ गए। प्रतापपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे के से भी ज्यादा रफ्तार में तेज आंधी तूफान के साथ में लगातार 2 घंटा के बारिश पूरी तरह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पहली बार लोगों ने इतना भयंकर तूफान देखकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा वही नगर के राजघराना मोबाइल शोरूम के एसीपी बोर्ड और छज्जे दीवाल हवा में ध्वस्त हो गए तथा काराकट सहित करीब पचास हजार का नुकसान हुआ, तथा बस स्टैंड के धर्मेंद्र पान दुकान के ऊपर में पेड़ गिर जाने के कारण पान गुमटी ध्वस्त हो गई वही नगर के प्रतापपुर अंबिकापुर, खोरमा बनारस रोड, प्रतापपुर से बलरामपुर रामानुजगंज रोड के चारों ओर भारी बड़े-बड़े वर्षों के गिर जाने से कई घंटा यातायात बाधित है जो अभी तक सुचारू नहीं हो सका है इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो घरों मकान को अपना निशाना बनाते हुए तेज आंधी तूफान ने भैंस मुंडा, केवरा, घाट पेंडारी, सरहरी, खजरी, बैकोना, रामगावा ,शिवपुर, खुरमा , आमंदोन, सहित कई ग्राम पंचायत में लोगों के घरों पर पेड़ पौधे गिर गए बिजली के खंभ टूट गए, तथा लोगों के घर मकान ध्वस्त होते हुए खपड़ा कंडी गिर गए,तथा भारी आंधी तूफान के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वही चारों ओर यातायात प्रभावित हुआ है। तथा लोगों की घरों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।।
आंधी तूफान का कर इस तरह से था कि प्रतापपुर नगर के व्यवसाईयों का सामान सड़क पर उड़ते हुए दिखाई पड़ रहा है। लोग कुछ समझ पाए इतनी भयंकर स्थिति बन गई थी कि कई जगह लोगों के घरों को तो नुकसान हुआ है। वही इस आंधी तूफान के वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। फिलहाल लड़ाई पटवारी के माध्यम से नुकसान हुए लोगों का भरपाई के लिए लोगों के शिकायत के आधार पर मुआवजा प्राप्त होगी। इस विषय में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि जहां-जहां नुकसान हुई है शिकायत के आधार पर क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्राप्त के हिसाब से मुआवजा तत्काल बनाई जाएगी तथा मौके पर आर आई पटवारी को भेज कर मुआवजा हेतु प्रकरण बनाई जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply