तेलंगाना@पुलिस अकादमी में आईपीएस पिता ने यूपीएससी टॉपर बेटी को किया सैल्यूट

Share

तेलंगाना,16 जून २०२४ (ए)। फादर्स डे पर तेलंगाना में एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला। तेलंगाना राज्य लोक सेवा अकादमी (टीएसपीए) के उप निदेशक एन वेंकटेश्वरुलु ने अपनी बेटी, एन उमा हरथी, एक परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी का सैल्यूट मारकर स्वागत किया। एक मर्मस्पर्शी संकेत में, वेंकटेश्वरुलु ने अपनी बेटी को सैल्यूट और गुलदस्ता देकर स्वागत किया, दोनों ने मुस्कुराहट साझा की जो उनके गर्व और खुशी के पल को शेयर किया। पिता-पुत्री की जोड़ी भी अपने साथी अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply