खड़गवां,@बिना किसी अनुमति के जंगल में लगाई जा रही क्रेशर मशीन

Share


खड़गवां मुख्यालय के ग्राम पंचायत पैनारी में क्रेशर संचालक की मनमानी


-राजेंद्र शर्मा-
खड़गवां,16 जून 2024 (घटती-घटना)। खड़गवां तहसील मुख्यालय के पास के ग्राम पंचायत में छोटे झाड़ के जंगल मद की राजस्व भूमि खसरा नंबर 1080 में मनमाने ढंग से स्टोन क्रेशर के निर्माण कार्य किया जा रहा है ये सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि स्टोन क्रेशर किसी ठेकेदार के द्वारा बिना किसी राजस्व विभाग खनिज विभाग ग्राम पंचायत के अनापत्ती प्रमाण के धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में स्थानीय पटवारी से भी जानकारी चाही तो उन्होंने ने भी कहा कि मुझे गांव के ग्रामीणों से जानकारी मिली है की खसरा नंबर 1080 जो छोटे झाड़ का जंगल मद की भूमि है।
जिसमें ग्राम वासीओ का निसतार भी होता है जानवरों के चारे गाह के रूप में उपयोग किया जाता है जिस छोटे झाड़ जंगल की भूमि पर स्टोन क्रेशर मशीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि पर स्टोन क्रेशर मशीन लगायें जाने से जानवरों के चारगाह के साथ साथ ग्रामीणों के निसतार कि समस्या उत्पन्न हो जाएगी। जिस स्टोन क्रेशर मशीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है संचालक के द्वारा मानक नियमो का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है और धड़ल्ले से बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है।
क्या कहतें हैं ग्रामीण
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इस स्टोन क्रेशर जिस खसरा भूमि पर लगाया जा रहा है वो भूमि छोटे झाड़ का जंगल है इससे ग्राम वासीओ के निस्तार के साथ पशुओं को भी परेशानी होगी उनके चारागाह की बहुत बड़ी समस्या होगी। इस संबंध में हल्का पटवारी मीनू कौरव से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि जांच कर रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष पेश दी हू और स्टोन क्रेशर मशीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है वो खसरा नंबर छोटे झाड़ का जंगल है और हमारे द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य के लिए दस्तावेज प्रदान नहीं किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply