बतौली,@सूने मकान का ताला तोडक¸र चोरी,आरोपी गिरफ्तार

Share

बतौली,16 जून 2024 (घटती-घटना)। बतौली मुख्य मार्ग स्थित सूने मकान का ताला तोडक¸र 53 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता बतौली का रहने वाला है। इसका बतौली मुख्य मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस के बगल में घर है। 11 जून को घर में ताला बंद कर आशीष गुप्ता पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भटगांव गया था। 14 जून को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और अलमारी से 53 हजार रुपए नकदी सहित 1 नग आईफोन नहीं थे। आशीष ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही अजय पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार ली। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 13 जून की रात को आशीष गुप्ता के सूने मकान के पीछे की दीवार फांदकर लोहे के चाकू से खिडक¸ी के स्कू्र को खोलकर घर के अंदर घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने अलमारी में रखे पुराना मोबाइल और 5 सौ रुपए चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी गई पुराना मोबाइल जत किया है। पुलिस ने आरोपी जय पैकरा उम्र 19 वर्ष निवासी झरगवां खालपारा थाना बतौली के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक राजेश खलखो, मनीष सिंह, जितेश साहू, अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply