रायपुर,@नकली नोट छपाई गिरोह का भांडाफ ोड़

Share


रायपुर,15 जून 2024 (ए)।
नकली नोट छपाई और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया। दरअसल विगत कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह द्वारा रायपुर में अलग अलग स्थानों में आफिस का संचालन कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रूपये लेकर ठगी किया जा रहा है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में ए सी सी यू एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार सूचना एवं जानकारी एकत्र किये जा रहे थे। इसी तारतम्य में संगठित गिरोह का कार्यालय जॉब कन्सलटेंसी जॉब पैन इंडिया नाम से पंडरी रायपुर में संचालन होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहां कार्यालय बंद होने पर विधिवत कार्यालय को खोलवाकर ऑफिस के अंदर रखे लैपटाप को जप्त किया गया, जिसमें गिरोह के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त हुआ और उक्त कार्यालय का एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दिया गया।जहां पर कंपनी के संचालकगण पिन्टू ताण्डी उर्फ बुल्लू एवं कैलाश ताण्डी उर्फ केटी तथा अन्य आकाश ताण्डी, खेत्रो ताण्डी, अभिजीत दीप, विक्की ताण्डी, राज टाकरी, नितेश कुमार बाघ मिले, जिनसे पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताये कि ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे तथा उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किन्तु इनका स्पाईस जेट कम्पनी से कोई संबंध नही था।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply