अंबिकापुर,15 जून 2024 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर ज्बिगड़े वनों के सुधार कार्य, बिगड़े बांस वनों के सुधार कार्य, सहायक प्राकृतिक पुनरुत्पादन,भू जल संरक्षण कार्य, वृा वृक्षारोपण कार्य वृा संरक्षण कार्य वृा के सम्बन्ध में वनश्री सभा कक्ष में बुधवार को वृत स्तरीय कार्यशाला सरगुजा वनवृा मुख्य वन संरक्षक श्री वी माथैश्वारन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास योजना श्री अरुण कुमार पांडेय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी पी सिंह उपस्थित रहे।
आरडीएफ, एएनआर आरडीबीएफ एसएमसी कार्यों से संबंधित प्रारूप द्वारा मुख्य वानिकी कार्यों हेतु तैयार किए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों पर विशेष रूप से कर्मचारियों द्वारा परिचित होना और फीडबैंक प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में सम्बन्धित विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलध करायी गई। इस दौरान ससरगुजा वन वृा अंतर्गत समस्त वनमंडल सरगुजा,सूरजपुर बलरामपुर,जशपुर,कोरिया,मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के वनमण्डल अधिकारी,आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी, उपवनमंडल अधिकारी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी एवं बीएफओ व सीएफओ उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री वी माथैश्वारन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वनों के विकास हेतु वन विभाग ने 2024-25 में कुल 4922.44 हे. वन भूमि में कुल 5031370 पौधा रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें सरगुजा वन वृा के अतर्गत कुल 5031370 को पौधा रोपण हेतु रोपण करने हेतु लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसमें वनमण्डल सरगुजा 198500, सूरजपुर 807500, बलरामपुर 1919810, कोरिया 1175967, मनेन्द्रगढ़ 924493 एवं जशपुर 5100 पौधे लक्षित हैं।उन्होंने बताया कि इस हेतु उच्च मलिटी का पौधा नर्सरी में तैयार कर लिया गया है। उक्त कार्य हेतु रोपण प्रभारी एवं सहायक रोपण प्रभारी की भी नियुक्ति कर लिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …