लखनपुर,@अज्ञात वाहन ने राहगीरों को मारी ठोकर,एक महिला की मौत,5 वर्षीय बच्ची और महिला घायल

Share


लखनपुर,15 जून 2024 (घटती-घटना)।अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा निर्माणधीन टोल नाका के पास शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात बोलेरो वाहन ने राहगीरों को ठोकर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 5 वर्ष की बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदीहारों पति राम सुंदर गोंड उम्र 55 वर्ष ग्राम अमल भिट्ठी सहोदरी पति धन्नू गोंड उम्र 50 वर्ष दीक्षा पिता बृजलाल उम्र 5 वर्ष अपने रिश्तेदार युवक के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर अमेरा गए हुए थे। अमेरा से लौटने के दौरान लहपटरा में मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया युवक मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालने लहपटरा बस्ती गया। इसी दौरान दोनो महिला और बच्ची पैदल सड़क पार कर रही थी। तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो वाहन ने राहगीरों को ठोकर मार दी। जिससे मंदीहारो पति रामसुंदर गोंड की मौके पर ही मौत हो गई वही सहोदरी उम्र 50 वर्ष दीक्षा पिता बृजलाल 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को लखनपुर अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मंदीहारो पति राम सुंदर की मौत के बाद परिजनों ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया साथ ही अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply