जशपुर@लापरवाही पर विद्युत विभाग के 2 यंत्री सस्पेंड

Share

जशपुर,14 जून 2024 (घटती-घटना)। जशपुर सीएम के गृह जिले जशपुर में लगातार बिजली की शिकायतों को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से दो यंत्रियों को निलंबित कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय के गृह जिले में विद्युत व्यवस्था की चरमराई स्थिति को लेकर बिजली विभाग अब हरकत में नजर आ रहा है। जशपुर जिले के कुनकुरी लाक के विद्युत विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को विद्युत विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियो के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा है। छाीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टि्रयूशन कम्पनी लिमिटेड अंबिकापुर के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट द्वारा जारी किये गए आदेश में निलंबन अवधि के दौरान सहायक यंत्री साहू का मुख्यालय बैकुंठपुर और अधीक्षण यंत्री आरके मिश्रा के आदेश से कनिष्ठ यंत्री दिनेश का निलंबन अवधि में बलरामपुर मुख्यालय निर्धारित किया गया है। कुनकुरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने की जिम्मेदारी पाटन के कनिष्ट यंत्री मनीष आडिल को दी गई है। विद्युत विभाग में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply