अंबिकापुर@आबकारी एक्ट के तहत अभियान चलाकर 9 मामले में 42 लीटर शराब जत

Share

अंबिकापुर,14 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अभियान चलाकर 9 मामले में कुल 42 लीटर महुआ शराब जत किया है। सर्वाधिक शराब मणिपुर थाना क्षेत्र से दो प्रकरण में कुल 20 लीटर जत कया गया है। पुलिस ने सभी मामले में कार्रवाई की है।
अभियान के तहत मणिपुर पुलिस द्वारा आरोपी प्रभात उर्फ मोनू उम्र 24 वर्ष निवासी बंजारी के कजे से 16 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया गया है। जिसकी कीमत 16 सौ रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरे मामले में आरोपी प्रमोद मांझी उम्र 38 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पीछे दर्रीपारा के कजे से 4 लीटर शराब जत किया गया है। जिसकी कीमत 400 रुपये बताई जा रही है। तीसरे प्रकरण में आरोपी बाबूलाल उम्र 45 वर्ष निवासी हर्राटिकरा के कजे से 4 लीटर जत किया गया है। जिसकी कीमत 4 सौ रुपए बताई जा रही है। गांधीनगर पुलिस द्वारा राजमति उर्फ मोना उम्र 33 वर्ष निवासी बिशुनपुर के कजे से 4 लीटर दूसरे प्रकरण में कविता सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी पीजी कॉलेज के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड़ से 4 लीटर शराब जत किया गया है। वहीं धौरपुर पुलिस द्वारा आरोपिया सोनम दास उम्र 32 वर्ष निवासी पड़ोली के कजे से 4 लीटर, दूसरे प्रकरण में आरोपिया राजमनी उम्र 45 वर्ष निवासी करौली के कजे से 2 लीटर शराब जत किया गया है। वहीं थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा आरोपी रामदास उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरपारा के कजे से 1 लीटर, थाना उदयपुर आरोपी जयपाल उम्र 38 वर्ष के कजे से 3 लीटर शराब जत किया गया है। कुल 9 प्रकरण में 42 लीटर महुआ शराब जत किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply