अंबिकापुर@जमीन विवाद पर दो पक्षों में मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल

Share


अंबिकापुर,14 जून 2024 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे व टांगी से हमला कर दिया। इससे आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री का है। दिनेश अपनी जमीन पर शुक्रवार को शौचालय का निर्माण कर रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले भीमराज, मनोहर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिया और मारपीट करने लगे। लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे व टांगी से एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में शौचालय का निर्माण करा रहा दिनेश, उसके माता-पिता, भाई व भतीजा घायल हो गए। जिसमें पिता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply