अंबिकापुर,14 जून 2024 (घटती-घटना)। अबाकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल ने सीतापुर थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कजे से 8 किलो गांजा जत किया है। उडऩदस्ता टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम के सहायक अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से जानकारी मिली थी की सीतापुर थाना क्षेत्र के मंगारी बस स्टैंड में एक तस्कर गांजा लेकर सप्लई करने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी अफसर हसन उर्फ भउसा को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो 8 किलो गांजा पाया गया। जिसे टीम ने जत किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 20-बी के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी शामिल रहे।
