अंबिकापुर @मेडिकल कॉलेज के समीप शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

Share


अंबिकापुर ,13 जून 2024 (घटती-घटना)। शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दूसरे दिन गुरुवार को गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लवाकर हटाया गया। नाले की जमीन पर 8-10 लोग अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा था। जिसे प्रशासनिक टिम द्वारा ढहा दिया गया।
नगर निगम क्षेत्र गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास नाला की भूमि पर 8-10 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम व राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था। नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण खाली करने के बजाए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। गुरुवार को एसडीएम फागेश सिंहा, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, भवन अधिकारी प्रदीप पैकरा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी से सभी अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। अतिक्रमणकारियों ने नाले की जमीन को पाट कर तीन से चार कमरों का घर बना रखा था। निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण खाली करने के लिए दो से तीन बार नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण इनके द्वारा नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया है। मकान में कोई नहीं रह रहा था। केवल अतिक्रमण कर रखा था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply