कोरबा,@प्रस्तावित रेलवे अंडर ब्रिज से प्रभावित महिलाओं ने मुआवजा के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन

Share


कोरबा,12 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा शहर में बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज से प्रभावित करीब 70 परिवार की महिलाओं ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं और व्यथा से अवगत कराया । महिलाओं ने बताया कि करीब 70 परिवार को अंडर ब्रिज बनने के कारण हटाने का नोटिस जारी हुआ है । उन्होंने बताया के हम सब महिलाएं अपनी समस्याओं से कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए उचित मुआवजा सहित अन्य जरूरी संसाधनों की मांग आवेदन के माध्यम से जिले के कलेक्टर को किए हैं ।महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार को जमीन की आवश्यकता है तो वह जरूर ले लेकिन उससे पहले हमारी व्यवस्था करें ताकि हम अपने बाल बच्चों सहित अच्छे से गुजर बसर कर सके । महिलाओं ने कहा है कि उचित मुआवजा तथा बेहतर प्रबंधन नहीं होने से जमीन खाली नहीं करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply