अम्बिकापुर@चिकित्सालय में चल रहा मनमानी का खेल

Share


आम आदमी पार्टी ने किया आंदोलन

अम्बिकापुर,12 जून 2024 (घटती-घटना)। 250 किलोमीटर की परिधि में स्थापित सरगुजा संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज जहां की संभाग के अलावा सीमावर्ती राज्य झारखंड, बिहार, उार प्रदेश , मध्य प्रदेश के मरीज भी यहां इलाज कराने आते है।ं प्रारंभ में जब किसी डॉक्टर की नियुक्ति की जाती है तब डॉक्टर इस आदिवासी बहुल क्षेत्र आने के लिए आनाकानी करते हैं लेकिन किसी तरह आ गए तो कुछ ही दिनों में वे यहां से जाना पसंद नहीं करते है। कारण यह है इस अंचल में भोले भाले लोग निवासरत है और मजबूरन यहां चिकित्सा कराने के लिए बाध्य होते हैं यहां के डॉक्टर इन भोले भाले लोगों से शीघ्र चिकित्सा लाभ पहुंचाने की बात कह कर संभाग में स्थापित अन्य चिकित्सालय एवं पैथोलैब में भेजते हैं जहां इन्हे मोटी रकम कमीशन के रूप में मिलती है। महीनों से मिल रहे शिकायत कि यहां के डॉक्टर अन्य अस्पतालों में मरीज को भेजते हैं । पार्टी के द्वारा संज्ञान लेते हुए इसकी पुष्टि की तथा संबंधित अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक एवं डीन को इस बात की शिकायत की तथा इस पर रोक लगाने की मांग की है। तीन सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद अधिकारियों द्वारा कोई रुचि नहीं लेने पर पार्टी बाध्य होकर आज दिनांक को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। गौर तलब है कि चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ सहायक अध्यापक डॉ अभिषेक हरिश इसी तरह से मरीजों को दूसरे अस्पतालों व पैथोलैब में भेज कर मोटी रकम कमीशन के रूप में प्राप्त करते थे। इस संबंध में कार्यवाही नहीं होने पर उक्त आंदोलन आम आदमी पार्टी के द्वारा किया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यदि चिकित्सक को एक सप्ताह के अंदर बर्खास्त नहीं किया गया तो पार्टी चक्का जाम वह ताला बंद जैसे आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी । कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता , राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीता साहनी के अलावा वरिष्ठ समाज सेवी सूजन बिंद , नंगे पांव के संयोजक राजेश सिसोदिया व पार्टी के अलेक्जेंडर केरक्केटा,सीताराम मानिकपुरी, साकेत त्रिपाठी , सूरज सेठी ,लव कुमार दुबे, आदित्य पांडे , आरती कुजूर , सुंदरमणी , हरि एक्का उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply