अम्बिकापुर,@नाले को पाटकर किया गया था अतिक्रमण प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण पर चलवाया जेसीबी

Share

अम्बिकापुर,12 जून 2024 (घटती-घटना)। नगर निगम क्षेत्र नमनाकला हाउसिंग बोर्ड के आगे नाला के समीप गंगापुर में 7 लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम व राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था। नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण खाली करने के बजाए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बुधवार को एसडीएम फागेश सिंहा, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, भवन अधिकारी प्रदीप पैकरा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। हाउसिंग बोर्ड के आगे नाला के समीप काफी दिनों से अतिक्रमण का कार्य चल रहा है। अतिक्रमणकारियों ने नाले की जमीन को पाट कर तीन से चार कमरों का घर बना रखा था। निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण खाली करने के लिए दो से तीन बार नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण इनके द्वारा नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया है। मकान में कोई नहीं रह रहा था। केवल अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण करने वालों में धनंजय सोनी,संतोष गोस्वामी,जितू सोनी,महेश एक्का, पिंटू रवि,जितेंद्र सोनी,मिशनरीज संस्था सेंट इग्नू का नाम शामिल है। इनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था। जिसे प्रशसनिक टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply