रायपुर,11 जून 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना को बवाल थम नहीं रहा है। कांकेर के 3 विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केन्द्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने की है। भाजपा के भोजराज नाग ने बिरेश ठाकुर को 1884 वोटों से हराया है। इसके बाद से इस हार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वीकारने को तैयार नहीं है। इस वजह से उन्होंने केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के तहत अपना संदेह जताते हुए आवेदन किया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने नियम के तहत जीएसटी सहित एक लाख 80 हजार रुपए जमा कर दिया है। बिरेश ठाकुर ने खुद इस बात की पुष्टि टीआरपी से की है।
