पति ने भागकर बचाई जान
-संवाददाता-
कोरबा,10 जून 2024 (घटती-घटना)। जिले के स्यांग क्षेत्र की घटना है जहां सोमवार सुबह एक दंतैल हाथी के हमले से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई वही पति ने भागकर बचाई अपनी जान । जानकारी के अनुसार कोरबा वन मंडल के श्याँग क्षेत्र की घटना जहां एक दंपçा बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे । जब दंपति ऐलोंग से कलमी टिकरा पहुंचे तो अचानक झाडि़यों से निकल दंतैल हाथी ने उन पर हमला कर दिया । जिससे घटना स्थल पर ही हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई जबकि पति ने भागकर अपनी जान बचाई । इस घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल हैं । दंपçा बासीन गांव के निवासी हैं । मृतिका का नाम यादो बाई कंवर 50 वर्ष और पति वृक्ष राम कंवर हैं । उक्त घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई,जिसपर जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे ।
